जखनियां : भीषण ठंड व गलन के बावजूद क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में नहीं जले हैं अलाव, लोगों का ठंड से बुरा हाल
जखनियां। भीषण गलन व सर्दी के बीच बुधवार को पूरे दिन भगवान भाष्कर ने अपनी आंख नहीं खोली। जिसके चलते पूरे दिन बादल पसरे रहे और भीषण गलन व ठंड से लोग पूरे दिन परेशान रहे। गलन व ठंड से कस्बे में आने वाले लोग भी इधर-उधर दुबके रहे। लेकिन भीषण ठंड के बावजूद प्रशासन द्वारा क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में अलाव नहीं जलवाए गए थे। जिसके चलते रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग ठंड से राहत पाने के लिए चाय की भट्ठियों पर जुटे दिखे। वहीं शाम होते ही बाजार में सन्नाटा पसर गया। बता दें कि क्षेत्र में कुछ ही चिह्नित स्थानों पर अलाव जलवाकर इति श्री कर दी गई है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज