देवकली : छत्तीसगढ़ में डीआईजी बने पत्रकार अशोक कुशवाहा के बड़े पुत्र डॉ. संतोष, डीजीपी ने स्टार लगाकर की तारीफ





देवकली। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने पुलिस सेवा में 14 वर्षों का सफल कार्यकाल पूरा करने वाले आईपीएस डॉ. संतोष सिंह को प्रोन्नति देते हुए उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया है और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान ‘पीपिंग सेरेमनी’ का आयोजन किया गया, जिसमें डीजीपी ने डॉ. संतोष सिंह को डीआईजी रैंक देते हुए कंधे पर दो स्टार और बढ़ाया। बता दें कि डॉ. संतोष देवकली क्षेत्र के पत्रकार अशोक कुशवाहा के बड़े पुत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ग्रुप के चीफ कन्वीनर डॉ. एस. मधुप ने भी डॉ. संतोष को बधाई देते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की। कहा कि डॉ. सिंह ने अपने कार्यकाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में जो योगदान दिया है, वह प्रशंसनीय है। विश्वास जताया कि अपनी नई जिम्मेदारियों में भी डॉ. सिंह उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। वहीं डॉ. संतोष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने वरिष्ठ अधिकारियों, सहकर्मियों और परिवार को दिया। कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए एक नई जिम्मेदारी है, जिसे वे पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरी करेंगे। डीजीपी ने डॉ. सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। यह भी कहा कि डॉ. सिंह जैसे अधिकारियों के प्रयास से विभाग की छवि मजबूत होती है और पुलिस में जनता का विश्वास बढ़ता है। इस मौके पर समारोह में मौजूद सभी वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने डॉ. संतोष की उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : देश की रक्षा करते हुए शहादत देने वाले शहीद की धूमधाम से मनेगा 25वां शहादत दिवस
करंडा : सुबह साढ़े 11 बजे भी स्कूल में लटक रहा था ताला, तस्वीर वायरल, बीएसए ने लिया संज्ञान >>