खानपुर : महाकुंभ का स्नान हुआ आसान, सिधौना से हर रोज सुबह साढ़े 7 बजे जाइए और शाम 4 बजे वापस आ जाइए, शुरू हो गई रोडवेज बस



रानू पांडेय



खानपुर। पूरी दुनिया के लिए आस्था का केंद्र बनकर लोगों को अचंभित कर रहे भारत की सनातन संस्कृति के विराट उत्सव महाकुंभ 2025 में गंगा, गोमती और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में डुबकी लगाने में अब सरकार भी लोगों का सहयोग करेगी। महाकुंभ में खानपुर क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र की पहल पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने सिधौना-प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल बस सेवा शुरू की है। ये सेवा सिधौना से शुरू होगी और इसे महाकुंभ के खत्म होने तक चलाया जाएगा। मंगलवार को सिधौना पहुंचे रोडवेज गाजीपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीके पांडेय ने बताया कि यूपी रोडवेज की 52 सीटर बस आज से हर रोज सिधौना से सुबह साढ़े 7 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी और वहां से वापस सिधौना के लिए शाम 4 बजे चलेगी। उक्त रोडवेज बस का किराया सिधौना से झूंसी तक 266 रुपए तथा सिविल लाइंस तक 274 रुपए होगा। इधर 144 साल बाद लगे आस्था और आध्यात्म के समागम महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं में बस सेवा प्रारंभ होने से खुशी है। राज्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आस्था के संगम महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सफल आयोजन के लिए यूपी की योगी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जंगीपुर विधायक का खुला विरोध चंद्रिका यादव को पड़ा भारी, पार्टी ने अनुशासनहीन बताकर किया पद से बर्खास्त
करंडा : मकर संक्रांति पर दिव्यलोक आश्रम, मौनी बाबा आश्रम आदि में दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, सचिव ने डीएम से की अपील >>