सैदपुर : ककरहीं के एयरटेल टॉवर पर एक सप्ताह में दूसरी चोरी, मॉड्यूल के बाद अब ढाई लाख कीमत के सोलर पैनल चोरी
सैदपुर। थानाक्षेत्र के ककरहीं में एयरटेल के टॉवर को चलाने के लिए लगाए गए सोलर पैनल को चोरों ने गायब कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर थाने में तहरीर दी है। वहीं चोरी के बाद से ही क्षेत्र में खराब नेटवर्क की समस्या शुरू हो गई है। गांव में इंडस कंपनी द्वारा टॉवर लगाया गया है। जिस पर से पूरे क्षेत्र में एयरटेल का नेटवर्क चलाया जाता है। उक्त टॉवर पर बिजली व्यवस्था के लिए सोलर पैनल लगाए गए हैं। इस बीच बीती रात चोरों ने वहां लगाए गए सोलर पैनल के करीब ढाई लाख रूपए कीमत की 10 प्लेट गायब कर दिए। सुबह चोरी का पता चलने पर टॉवर की सिक्योरिटी कंपनी ने थाने में तहरीर दी। बताया कि चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि इसी टॉवर से एक सप्ताह पूर्व चोरों ने बैटरी चार्ज करने वाले माड्यूल को चोरी किया था। उसकी भी तहरीर थाने में दी गई थी। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच की जा रही है। जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे।