गाजीपुर : ‘सीडीओ साहब! नलकूप की नाली न बनने से पानी का हो रहा दुरूपयोग’, बैठक में किसानों ने सीडीओ के सामने रखी समस्याएं
गाजीपुर। नगर के विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य को विभिन्न किसानों ने अपनी कृषि से संबंधित सिंचाई, बिजली, पशुपालन, बीज व्यवस्था, उर्वरक व्यवस्था, उद्यान आदि और मत्स्य से संबंधित अपनी शिकायतों को बताया। जिसके बाद सीडीओ ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उप कृषि निदेशक ने पिछले किसान दिवस के परिपालन आख्या व कार्यवृत्ति को विस्तार से पढ़कर सुनाया। बैठक के दौरान किसान अनिल यादव ने सदर के तलवल में सहकारी समिति बनाए जाने की मांग की। वहीं करंडा के बसंत पट्टी के किसान देव प्रसाद दूबे पे बताया कि लखनचन्दपुर में नलकूप संख्या- 171 की नाली अपूर्ण है, ऐसे में उसका निर्माण किया जाए। किसानों ने बताया कि करण्डा ताल में प्राकृतिक नाले के ऊपर पुल था, लेकिन वर्तमान में वो टूट गया है, जिससे पूरा नाला पट गया है। ऐसे में नाले की सफाई कराने की मांग की। जिस पर सीडीओ ने उप कृषि निदेशक, एक्सएईएन व बीडीओ को शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बासूचक के कृषक अवधेश सिंह ने बताया कि नलकूप एसजी 94 चार से पांच वर्ष पूर्व बना है, परन्तु नाली न होने से पानी का दुरूपयोग हो रहा है। जिस पर सीडीओ ने रोस्टर का पालन करने का निर्देश दिया। भीमापार के किसान रविन्द्र नाथ राम ने बताया कि नदी का पानी छलके द्वारा रोका गया है, परन्तु पानी उठाने की व खेती करने हेतु व्यवस्था नहीं है। जमानियां के किसान बाबू लाल ने बताया गया कि हरपुर माइनर में छलका/कुलाबा नहीं है। डेढ़गांवा के अनूप राय ने बताया कि गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों के सूअर आवासीय क्षेत्रों में परेशान कर रहे है। रानीपुर मरदह के रामबचन सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं का प्रकोप अधिक है। वो फसलों को अत्यधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस दौरान मत्स्य विभाग की सीईओ सपना पुरी ने बताया कि जनपद को 3500 मत्स्य पालकों का पंजीकरण का लक्ष्य प्राप्त है। अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 21 से 40 वर्ष आयु के 8वीं पास कौशल विकास केन्द्र व आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त लोग 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।