सैदपुर : सीएचसी में अज्ञात मानसिक विक्षिप्त की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त





सैदपुर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक अज्ञात व मानसिक विक्षिप्त की मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सही शिनाख्त न हो पाने से शव को मर्चरी में रखवाया गया। सीएचसी में बीते माह करीब 35 वर्ष के एक मानसिक विक्षिप्त को किसी ने घायल अवस्था में भर्ती कराया था। कोई परिजन न होने से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इस बीच आज उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसकी शिनाख्त का प्रयास किया अस्पताल प्रबन्धन ने बताया कि उसे बीते 26 दिसम्बर को किसी संदीप नाम के व्यक्ति ने घायल अवस्था में उसका नाम मनोज निवासी महुलियाँ बताते हुए भर्ती कराया था। इसके बाद उसे छोड़कर चला गया। इधर पुलिस ने महुलियाँ में पता कराया तो इस नाम का कोई नहीं मिला। जिसके बाद उसके शव को मर्चरी में रखवाया गया है और शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : भीषण सर्दियों में अलाव की व्यवस्था देखने निकले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औड़िहार में ठंड में सो रहे गरीबों को ओढ़ाया कंबल