जखनियां : जखनियां बाजार में सुरक्षा की दृष्टि से दुकानों व सरकारी दफ्तरों में लगे कुल 550 कैमरे, कोतवाल ने की जांच
जखनियां। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय कस्बे में कोतवाल तारावती ने बुधवार को अभियान चलाया और व्यवसायियों व सरकारी दफ्तरों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की जांच की और लगाए गए कैमरों की संख्या जानकर उन्हें अभिलेखों में अंकित किया। इस दौरान कोतवाल ने दुकानदारों को आगाह किया कि सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठान में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा लें। उन्होंने बाजार में सोनार गली, कपड़े की दुकान, जनरल स्टोर, अंग्रेजी व देसी शराब, बीयर की दुकान आदि जगहों पर लगाए गए कैमरों की जांच की। बताया कि जखनियां बाजार के व्यवसायियों व सरकारी प्रतिष्ठानों में अब तक कुल 550 कैमरे लगवाए गए हैं। बताया कि अन्य को भी जागरूक किया गया है कि अधिक से अधिक लोग सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा लगवाएं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज