करंडा : मकर संक्रांति पर दिव्यलोक आश्रम, मौनी बाबा आश्रम आदि में दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, सचिव ने डीएम से की अपील
करंडा। क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित दिव्य लोक आश्रम में मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों ने लाइन में लगकर शिवपूजन बाबा का दर्शन पूजन किया और प्रसाद ग्रहण किया। हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नत पूरी होती है। आश्रम के सचिव राजेश चौबे ने डीएम आर्यका अखौरी से अपील करते हुए कहा कि जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर उक्त स्थल तक जाने की दिशा बताने वाले सांकेतिक बोर्ड लगवा दिया जाए। कहा कि अगर ये कार्य हो जाए तो इससे सभी स्थलों पर श्रद्धालु जुटकर दर्शन पूजन करेंगे। कहा कि बहुत से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल पर भी श्रद्धालु इसलिए नहीं जा पाते हैं, क्योंकि उन्हें सही रास्ता नहीं पता होता है। मीडिया प्रभारी आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि आस्था और विश्वास के साथ आज हजारों श्रद्धालु पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाई। कहा कि शुरू से ये क्षेत्र ऋषि-मुनियों का रहा है। बताया कि आश्रम पर कई प्रांतों से लोग आते हैं। यहां बन रहे भव्य मंदिर निर्माण को भी देखने के लिए लोग आ रहे हैं। इस मौके पर विजयी सिंह, दयाशंकर पांडेय, सरदार यादव, ओमप्रकाश राय, विष्णु, अजीत पांडेय, धर्मेंद्र यादव आदि रहे। इसी क्रम में चोचकपुर के मौनी बाबा धाम पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद धाम में पूजा अर्चना किया और गरीबों को अन्न, वस्त्र, द्रव्य का दान किया। सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल मय फोर्स भोर 4 बजे से ही तैनात थे।