सैदपुर : मकर संक्रांति पर रंगमहल में वार्षिक विराट दंगल का आयोजन, कई जिलों से जुटे पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
सैदपुर। 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति के मौके पर हर साल आयोजित होने वाले विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार की शाम 4 बजे तक रंगमहल में किया गया। श्रीश्री 1008 बाबा श्यामदास अखाड़ा समिति के तत्वावधान में हर साल आयोजित होने वाले इस विराट दंगल का आयोजन रंगमहल घाट परिसर स्थित अखाड़े में किया गया। जिसका शुभारम्भ मन्दिर के पुजारी विजय और कल्लू मिश्र ने हनुमान जी व अखाड़े की पूजा करके किया। इसके बाद पहलवानों का हाथ मिलवाया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में गाज़ीपुर सहित बेलहरी, सरैया, भीमापार, भुजाड़ी, भद्रसेन, सैदपुर, खरौना, पतरहीं, देवचंदपुर, रामपुर, कोटिसा, भदैला, खिदिरगंज छपरा, सिधौना, करमपुर आदि क्षेत्रों व गांवों से सैकड़ों पहलवान जुटे थे। उन्होंने अपने दांव पेंच का कौशल दिखाकर प्रतिद्वंदी को पटखनी दी। प्रतियोगिता के दौरान दर्शक जमकर होहल्ला कर रहे थे और अपने पसंदीदा पहलवान के समर्थन में शोर मचा रहे थे। शाम 4 बजे तक प्रतियोगिता चली। प्रतियोगिता में वरिष्ठ समूह में जोगिंदर, शंकर, अदालत, सुभाष यादव, थीमा, श्रीराम, सवरु, रामप्रसाद, प्रेम नारायण, प्रभु यादव, हवलदार, पीरु, राजेश, गुल्लू, प्रेमनारायण यादव आदि पहलवानों का दंगल समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में कोटिसा के छोटे, सरैयां के अंकित, सरैयां के मिथिलेश, कटयां के रंजीत, चंदन, हृदय नारायण, करमपुर के सुभाष, गाजीपुर के पवन आदि पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर छूटी। अंत मे जौनपुर के भीम पहलवान के अखाड़े को विजेता घोषित करके उन्हें ट्रॉफी दी गई। वहीं भीमापार स्थित अदालत पहलवान के अखाड़ा को उपविजेता की ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर संयोजक सुभाष यादव, पूर्व सभासद आलोक यादव, राजेश सोनकर, संतोष सोनकर, कंचन यादव, रामकिशुन, प्रमोद, अरविन्द, चंदन सोनकर आदि रहे। संचालन गौरव ने किया।