शादियाबाद : देश की रक्षा करते हुए शहादत देने वाले शहीद की धूमधाम से मनेगा 25वां शहादत दिवस





शादियाबाद। भारत के सीमा की रक्षा करते हुए श्रीनगर में शहीद होने वाले अमर शहीद हवलदार जगपति राम का 25वां शहादत दिवस आगामी 16 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। शादियाबाद के कस्बा दयालपुर निवासी अमर शहीद देश की रक्षा करते हुए 16 जनवरी 2001 को श्रीनगर में शहीद हो गए थे। उनकी वीरता के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : एक ही रात में प्रधान प्रतिनिधि के पोल्ट्री फॉर्म का व दूसरे गांव में ट्यूबवेल का ताला तोड़कर हजारों के सामान चोरी
देवकली : छत्तीसगढ़ में डीआईजी बने पत्रकार अशोक कुशवाहा के बड़े पुत्र डॉ. संतोष, डीजीपी ने स्टार लगाकर की तारीफ >>