जखनियां : एलआईसी शाखा में मनाया गया खिचड़ी सम्मेलन, अभिकर्ताओं से शाखा प्रबंधक ने की अपील
जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की सैटेलाइट शाखा में खिचड़ी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक अनुराग अंजन सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है और ये सनातन काल से चला आ रहा है। कहा कि इसके मनाने का सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक कारण भी है। बताया कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर इसे मनाया जाता है। कहा कि ये त्योहार एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से शक्ति प्रदान कर हमें ऊर्जावान बनाता है। कहा कि इस पर्व के बाद हम सभी में आलस्य आदि आने कम हो जाते हैं और विकार नष्ट हो जाते हैं। जिससे नई गति से कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने आए हुए अभिकर्ताओं से आह्वान किया कि इस वित्तीय वर्ष के बचे हुए दिनों में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए नई ऊर्जा के साथ जुट जाएं। इस मौके पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनीष नायक, विकास अधिकारी विकास जायसवाल, मुख्य बीमा सलाहकार समेत सैकड़ों अभिकर्ता रहे।