गाजीपुर : शादी का झांसा देकर नाबालिग संग दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार





गाजीपुर। स्थानीय पुलिस ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना पाकर पुलिस ने विकास भवन चौराहे के पास घेरेबंदी की और वहां से आरोपी को पकड़कर थाने ले आए। उसने अपना नाम राजेश कुमार भाष्कर पुत्र मेवालाल निवासी बरबरहना गाजीपुर बताया। उसने बहला फुसलाकर बेगम कटरा की एक नाबालिग संग दुष्कर्म किया था और फिर नाबालिग द्वारा दबाव देने पर शादी से इंकार कर दिया था। जिसके बाद 31 दिसंबर को परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज उसे गिरफ्तार कर लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पश्चिम बंगाल से आकर गाजीपुर में किया था नाबालिग का अपहरण, साढ़े 4 माह बाद हुआ गिरफ्तार
सैदपुर : पतंग उड़ाते समय छत से गिरा आरजेपी स्कूल के प्रिसिंपल का भतीजा, हुआ गंभीर रूप से घायल >>