जखनियां : भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया गया पूर्व सैनिक दिवस, दिया गया सम्मान





जखनियां। देश के भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को सम्मान देने के लिए मकर संक्रांति के मौके पर भुड़कुड़ा के पीजी कालेज और इंटर कॉलेज में संयुक्त रूप से पूर्व सैनिक दिवस मनाया गया। इस दौरान डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि ये दिवस सशस्त्र बल के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा द्वारा दी गई सेवा को सम्मान देने के लिए शुरू किय गया था और उनके सेवानिवृत्ति दिवस को भूतपूर्व सैनिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। बताया कि पहली बार इस दिवस को 14 जनवरी को पीएम मोदी ने 2016 में शुरू किया था। इस साल 9वां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया जा रहा है। एसोसिएशन एनसीसी अधिकारी नरेंद्र ने कहा कि यह दिन हमें देश की रक्षा में समर्पित हमारे सेना की अमूल्य सेवा का स्मरण करता है। यह दिन हमें कृतज्ञता और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है। इस मौके पर महाविद्यालय और कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेवतीपुर : कमाने के लिए हैदराबाद गए युवक की संदिग्ध हाल में मौत, इकलौता पुत्र व भाई खोने से परिजनों में हाहाकार
गाजीपुर : ‘सीडीओ साहब! नलकूप की नाली न बनने से पानी का हो रहा दुरूपयोग’, बैठक में किसानों ने सीडीओ के सामने रखी समस्याएं >>