खानपुर : मौधा में कुश्ती करा रहे प्रधान पति का मनबढ़ ने पहले छुआ पैर और फिर दिनदहाड़े गले व गाल पर मारा चाकू, हालत गंभीर





खानपुर। थानाक्षेत्र के मौधा में एक बदमाश किस्म के युवक ने मकर संक्रांति के मौके पर प्रतियोगिता करा रहे ग्राम प्रधान पति के गले पर दिनदहाड़े चाकू मारकर उनकी हत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने खून से लथपथ प्रधान पति को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं चाकू मारने वाले मनबढ़ को ग्रामीणों ने हिम्मत करके धर दबोचा और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। गांव की प्रधान भारती खरवार के पति अनिल खरवार ने हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को मौधा स्थित खेल मैदान पर दौड़ व कुश्ती प्रतियोगिता करा रहे थे। जिसमें 100, 200, 400, 800 व 5 किमी की दौड़ और कुश्ती में हिस्सा लेने के लिए काफी दूरदराज से खिलाड़ी व पहलवान जुटे थे। अभी आयोजन हो ही रहा था कि सुबह 10 बजे वहां गांव निवासी मनबढ़ विकास चौहान पुत्र ओमकार चौहान वहां पहुंचा। वो इतना शातिर था कि अपनी मंशा की भनक नहीं लगने दी और वहां पहुंचने के बाद फिल्मी स्टाइल में पहले प्रधान पति का पैर छूकर उनके गले लगा। गले लगने के बाद जैसे ही प्रधान पति ने उसे आशीर्वाद दिया, उसने जेब से चाकू निकालकर प्रधान पति के गले व बाएं गाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसके चलते वो लहूलुहान होकर वहीं गिर गए। इधर सभी के सामने दिनदहाड़े इस तरह की घटना देख वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गया और सभी वहां से भागने लगे। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर घटना के बाद लहूलुहान होकर गिरे प्रधान पति को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। मंगलवार की देरशाम 7 बजे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में उनका सघन उपचार करके उनकी जान बचा ली गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी को भी पकड़ लिया है। इधर घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। आमतौर पर हर घटना की इस घटना में भी कुछ लोग आरोपी को बचाने के लिए उसे मानसिक विक्षिप्त बता रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग इस घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ रहे हैं। वैसे जिस तरह से उसने पैर छूकर चाकू मारा, उससे लोग उसे मानसिक विक्षिप्त नहीं मान रहे हैं। मौधा चौकी प्रभारी वासुदेव प्रसाद ने बताया कि आरोपी विकास चौहान मौधा के सरसईं गांव का रहने वाला विक्षिप्त है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : मकर संक्रांति पर पौटा में आर्थिक कमजोर बच्चों में शिक्षक ने वितरित किये गर्म कपड़े, पाकर बच्चों के चेहरे पर छाई मुस्कान
गाजीपुर : 4 दिनों के बाद अचानक बढ़ गई गलन, जिले में 1 से 8 तक के बच्चों की 18 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां >>