सैदपुर : ओटीएस योजना के दूसरे चरण का अंतिम दिन समाप्त, 150 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण, 15 लाख की वसूली





सैदपुर। नगर स्थित विद्युत वितरण खंड तृतीय कार्यालय में ओटीएस योजना के दूसरे चरण के अंतिम दिन वृहद अभियान चलाया गया। इस दौरान अंतिम दिन कुल 150 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराया। एसडीओ एके सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में करीब 5 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। बताया कि बुधवार की शाम 6 बजे तक कार्यालय पर कुल 15 लाख रूपए के बकाए राजस्व की वसूली की गई है। बताया कि गांवों में भी कैंप लगाया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : समीक्षा बैठक में मिली खामियां तो डीएम ने डीआईओएस समेत कई विभाग के जिला प्रमुखों का वेतन रोक मांगा स्पष्टीकरण
सैदपुर : ककरहीं के एयरटेल टॉवर पर एक सप्ताह में दूसरी चोरी, मॉड्यूल के बाद अब ढाई लाख कीमत के सोलर पैनल चोरी >>