सैदपुर : पतंग उड़ाते समय छत से गिरा आरजेपी स्कूल के प्रिसिंपल का भतीजा, हुआ गंभीर रूप से घायल





सैदपुर। नगर के पटेल नगर में मकर संक्रांति पर्व पर पतंग उड़ाते समय किशोर छत से नीचे गिर पड़ा। जिससे उसकी कमर की हड्डी में गंभीर चोट आई और वो बुरी तरह से घायल हो गया। उसे आनन फानन सीएचसी ले जाया गया, जहां से वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। नगर के आरजेपी स्कूल के प्रिंसिपल का 14 वर्षीय भतीजा पटेल नगर निवासी मजहर अख्तर पुत्र नदीम अख्तर छत से पतंग उड़ा रहा था। तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वो सीधे नीचे गिर पड़ा। जिससे उसकी रीढ़ में गंभीर चोट लगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : शादी का झांसा देकर नाबालिग संग दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर : जंगीपुर विधायक का खुला विरोध चंद्रिका यादव को पड़ा भारी, पार्टी ने अनुशासनहीन बताकर किया पद से बर्खास्त >>