करंडा : सुबह साढ़े 11 बजे भी स्कूल में लटक रहा था ताला, तस्वीर वायरल, बीएसए ने लिया संज्ञान





करंडा। क्षेत्र के सौरम स्थित थाने के पुरा प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को सुबह साढ़े 11 बजे तक ताला लटका मिला। जिसके बाद स्कूल की ताला लटकती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। बता दें कि शासन के आदेश के बीएसए हेमंत राव ने जिले के कक्षा 1 8 तक के बच्चों की 18 जनवरी तक छुट्टियां कर दी हैं। लेकिन शासन का निर्देश है कि इस अवधि में स्कूल खुले रहेंगे और शिक्षक, अनुदेशक सहित सभी कर्मी आदि आकर अपने कार्य करेंगे। लेकिन बुधवार को उक्त स्कूल का ताला सुबह साढ़े 11 बजे तक बंद मिला। इस बाबत बीएसए हेमंत राव ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। इसके बाद उन्होंने स्कूल बंद होने के साक्ष्य अपने व्हाट्स एप पर मंगाया। कहा कि शिकायत सही मिलने पर संबंधित जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और फिर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : छत्तीसगढ़ में डीआईजी बने पत्रकार अशोक कुशवाहा के बड़े पुत्र डॉ. संतोष, डीजीपी ने स्टार लगाकर की तारीफ
खानपुर : प्रधान पति का पैर छूकर गले पर ताबड़तोड़ चाकू चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले बदमाश को पुलिस ने भेजा जेल >>