सादात : एक ही रात में प्रधान प्रतिनिधि के पोल्ट्री फॉर्म का व दूसरे गांव में ट्यूबवेल का ताला तोड़कर हजारों के सामान चोरी





सादात। बहरियाबाद थानाक्षेत्र के बेलहरा के प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह के पोल्ट्री फार्म का बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर बैटरी, इनवर्टर, स्टेबलाइजर समेत हजारों रूपए कीमत के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। तहरीर देकर बताया कि चोरों ने पहले दीवार तोड़ने की कोशिश की। लेकिन दीवार नहीं टूटी तो उन्होंने किनारे लगी लोहे की जाली को काटा और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इसी क्रम में सादात थानाक्षेत्र के डोरा में भी चोरों ने ट्यूबवेल का ताला तोड़कर अंदर से हजारों रूपए कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया। गांव निवासी शिवम राय के ट्यूबवेल का चोरों ने बीती रात ताला तोड़ा और अंदर रखे बैटरी, इन्वर्टर, टेबल फैन आदि को गायब कर दिया। सुबह जब पीड़ित वहां पहुंचा तो चोरी देख पुलिस को सूचना दी। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोहम्मदाबाद : मुख्तार अंसारी के शॉर्प शूटर रहे अंगद राय की डेढ़ करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क, सगी बहन के नाम से खरीदने का आरोप
शादियाबाद : देश की रक्षा करते हुए शहादत देने वाले शहीद की धूमधाम से मनेगा 25वां शहादत दिवस >>