गाजीपुर : जंगीपुर विधायक का खुला विरोध चंद्रिका यादव को पड़ा भारी, पार्टी ने अनुशासनहीन बताकर किया पद से बर्खास्त





गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बनाए गए चंद्रिका यादव को सपा ने प्रदेश सचिव पद से बर्खास्त कर दिया है। सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद सिंह ने पत्र जारी करते हुए बर्खास्तगी का कारण अनुशासनहीनता बताया है। सदस्य ने बताया कि दुल्लहपुर के चुरामनपुर निवासी चंद्रिका यादव को प्रदेश सचिव बनाया गया था। लेकिन वो पार्टी लाइन से हटकर अनुशासनहीनता दिखाते हुए कार्य कर रहे थे, जिससे पार्टी को नुकसान पहुंच रहा था। इसीलिए उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है। बता दें कि चंद्रिका यादव ने अपने साथी दिनेश यादव के साथ जंगीपुर के सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव के खिलाफ तमाम बयानबाजी की थी और उनका खुला विरोध किया था। चंद्रिका यादव के इसी कार्य की वजह से पार्टी ने उन्हें सचिव पद से बर्खास्त कर दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पतंग उड़ाते समय छत से गिरा आरजेपी स्कूल के प्रिसिंपल का भतीजा, हुआ गंभीर रूप से घायल
खानपुर : महाकुंभ का स्नान हुआ आसान, सिधौना से हर रोज सुबह साढ़े 7 बजे जाइए और शाम 4 बजे वापस आ जाइए, शुरू हो गई रोडवेज बस >>