सैदपुर : मकर संक्रांति पर पौटा में आर्थिक कमजोर बच्चों में शिक्षक ने वितरित किये गर्म कपड़े, पाकर बच्चों के चेहरे पर छाई मुस्कान





सैदपुर। मकर संक्रांति पर्व के मौके पर क्षेत्र के भितरी स्थित पौटा गाँव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं में विद्यालय के शिक्षक बृजेश सिंह ने कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए नए व गर्म कपड़े वितरित किए। शिक्षक के हाथों नए व गर्म कपड़े पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान फैल गई और वो खुश हो गए। शिक्षक ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष निजी व जनसहयोग से गर्म कपड़े वितरित किया जाता है। साथ ही ऐसे बच्चों की विशेष रूप से सहायता की जाती है, जिनके माता पिता नहीं है या जिन बच्चों ने अपने पिता को खो दिया है। कहा कि बीते कई वर्षों से ये कार्य किया जा रहा है और इस वर्ष भी वितरण किया गया। बताया कि इसमें नगर के जगदीश रेडीमेड स्टोर के पंकज बरनवाल ने भी सहयोग करते हुए बच्चों के लिए नए कपड़े उपलब्ध कराये थे। कहा कि जगदीश रेडीमेड स्टोर का यह सहयोग न केवल बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है, बल्कि स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने वाला है। इस मौके पर शिक्षामित्र अजीत यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : मकर संक्राति पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, भीषण गलन पर भारी पड़ी आस्था, समाजसेवी ने गोवंशों को भी खिलाया अनाज
खानपुर : मौधा में कुश्ती करा रहे प्रधान पति का मनबढ़ ने पहले छुआ पैर और फिर दिनदहाड़े गले व गाल पर मारा चाकू, हालत गंभीर >>