सैदपुर : मकर संक्रांति पर रंगमहल घाट पर होगा विराट कुश्ती दंगल, कई जिलों से आएंगे पहलवान





सैदपुर। मकर संक्रांति के मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुधवार को बाबा श्यामदास की तपोस्थली रंगमहल घाट पर विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोजक रंगमहल कमेटी के सदस्य आलोक यादव ने बताया की इस प्रतियोगिता मे कई जिले के दिग्गज पहलवान हिस्सा लेंगे। बताया कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोहम्मदाबाद : अंबेडकर आजाद पार्टी ने गांव में लगाई चौपाल, लोगों की समस्याओं को निस्तारित करने का दिया आश्वासन
सैदपुर : ई-फॉर्मर रजिस्ट्री व राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सख्त, बैठक कर दी सामूहिक चेतावनी >>