मोहम्मदाबाद : अंबेडकर आजाद पार्टी ने गांव में लगाई चौपाल, लोगों की समस्याओं को निस्तारित करने का दिया आश्वासन
मोहम्मदाबाद। क्षेत्र के लखमीपुर गांव में भारतीय अंबेडकर आजाद पार्टी के तत्वावधान में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पर पार्टी के अध्यक्ष रोहित बादल पहुंचे और ग्रामीणों संग बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं को अध्यक्ष को सुनाया। इस दौरान पीएम आवास, विधवा पेंशन, नाली, खड़ंजा आदि की समस्याएं लेकर लोग पहुंचे तो अध्यक्ष ने कहा कि वो इन समस्याओं के लिए जिम्मेदार और उच्चाधिकारियों से मिलकर उनसे वार्ता करेंगे और समस्याओं को हल कराने का प्रयास करेंगे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज