बहरियाबाद : रायपुर में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता का लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन अजय यादव ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को किया प्रेरित
बहरियाबाद। अमेरिका के शिकागो से पूरी दुनिया में भारत देश व सनातन का डंका बजाने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए रायपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान रायपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का पूर्वांचल के प्रतिष्ठित रायपुर स्थित लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन अजय यादव ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसलाफजाई किया। इसके बाद कहा कि आज का दिन खास दिन पूरी दुनिया के महान प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद को समर्पित है। उन्होंने अपने युवा विचारों से पूरी दुनिया के युवाओं को एक नई दिशा दी। उनका कहना था कि ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।’ उनका ये कथन हर युवा के जीवन में एक मील का पत्थर है। खिलाड़ियों से कहा कि खेल महज मनोरंजन नहीं है, बल्कि ये हमें शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाता है। यही युवाशक्ति हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है।