सैदपुर : मकर संक्रांति पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को तहसील प्रशासन ने किया निरीक्षण
सैदपुर। मकर संक्रांति नहान के दिन गंगा स्नान के लिए गंगा घाटों पर होने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार को तहसीलदार देवेंद्र यादव व नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय ने नगर के गंगा घाटों पर जाकर निरीक्षण किया और वहां के सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। इस दौरान अधिकारी द्वय पक्का घाट, बूढ़ेनाथ महादेव घाट, रंगमहल घाट आदि भीड़ होने वाले घाटों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने भीड़ की अनुमानित संख्या जानने के बाद सुरक्षा के लिए कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मातहतों से कहा कि घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक इंतजाम करें। इसके बाद रवाना हो गए।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज