गाजीपुर : सफेद हाथी साबित हो रहा शहर में बना ट्रॉमा सेंटर, छात्रनेता ने सीएमओ को पत्रक देकर की शुरू कराने की मांग
गाजीपुर। नगर के गोराबाजार में बनकर तैयार होने के बाद सफेद हाथी साबित हो रहे ट्रॉमा सेंटर को शुरू कराने के लिए छात्र नेता प्रद्युम्न यादव जिले के सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय से मिले। इस दौरान उन्हें पत्रक सौंपकर ट्रॉमा सेंटर को चालू कराने की मांग की। कहा कि जिले में आए दिन बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में गंभीर रूप से घायल को अच्छे इलाज के लिए वाराणी भेजना पड़ता है। गाजीपुर से वाराणसी भेजने में कई बार 3 से 4 घंटे लग जाते हैं। जिसके चलते तत्काल इलाज न मिल पाने से कईयों की मौत भी हो जाती है। कहा कि जिले के ट्रॉमा सेंटर के चालू न होने से या तोघायलों को जान के रिस्क पर वाराणसी ले जाना पड़ता है या फिर अधिक धन खर्च कर निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है। कहा कि कागजों में केंद्र पर चिकित्सक की भी तैनाती कर दी गई है। लेकिन सेंटर ही अब तक चालू नहीं है। इससे सरकारी धन का भी दुरूपयोग हो रहा है। मांग किया कि जल्द से जल्द केंद्र को शुरू किया जाए।