सैदपुर : डीएलएड में प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए तय की गई जिम्मेदारियां, अभय चंद्रा बने प्रवेश प्रभारी





सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड 2024-2026 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के बाबत उप शिक्षा निदेशक हेमंत राव ने दिशा निर्देश जारी किया। उन्होंने प्रवक्ता अभय चंद्रा को प्रवेश प्रक्रिया को संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रवेश प्रभारी बनाया है। वहीं पारदर्शी ढंग से प्रवेश प्रक्रिया कराने के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। अभिलेखों की जांच की जिम्मेदारी प्रवक्ता नवल गुप्ता, बृजेश कुमार और डॉ. शाजिया रशीदी को सौंपी गई है। वहीं सहयोग के लिए आलोक कुमार, राजवंत सिंह, हरिओम प्रताप यादव और आलोक तिवारी को निर्देशित किया है। इस दौरान प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन कराकर उन्हें प्रवेश देने का कार्य शुरू किया गयाहै। डायट में काउंसिलिंग के लिए कुल 177 सीटों को आवंटित किया गया है। इन सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 20 जनवरी तक चलेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरनो : चौथी पुण्यतिथि पर याद किए गए रामहित राम, ईमानदारी और नैतिकता की प्रतिमूर्ति बताकर दी श्रद्धांजलि
सैदपुर : मकर संक्रांति पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को तहसील प्रशासन ने किया निरीक्षण >>