बिरनो : चौथी पुण्यतिथि पर याद किए गए रामहित राम, ईमानदारी और नैतिकता की प्रतिमूर्ति बताकर दी श्रद्धांजलि





बिरनो। भाजपा के पूर्व जिला संयोजक समेत कई दायित्वों का निर्वाह कर चुके रामहित राम की चौथी पुण्यतिथि उनके जयरामपुर बिठौरा स्थित घर पर मनाई गई। भाजपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किए गए संगठन तथा समाज सेवा को याद किया। कहा कि आजीवन स्वयंसेवक की भूमिका में उनका सादा जीवन, उच्च विचार समाज को समर्पित रहा। ईमानदारी और नैतिकता की प्रतिमूर्ति रामहित राम कुशल वक्ता और नेतृत्वकर्ता भी थे। इस मौके पर जिला महामंत्री अवधेश राजभर, सुनील कुशवाहा, मन्नू राजभर, विवेकानंद पांडेय, रामलाल सिंह, लहजू कुशवाहा, शचिन्द्र नाथ सिंह, प्रमोद सिंह आदि रहे। उनकी पुत्रवधू सरोज भारती ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : अराजक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी कार पर पथराव कर तोड़े शीशे, हथियार लहराते फरार
सैदपुर : डीएलएड में प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए तय की गई जिम्मेदारियां, अभय चंद्रा बने प्रवेश प्रभारी >>