सैदपुर : अज्ञात ट्रेन के सामने लेट गया वृद्ध, दो हिस्सों में बांटते निकल गई ट्रेन, कटने से पूर्व चप्पल, जैकेट व टोपी को निकाला





सैदपुर। क्षेत्र के सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन के डेमू शेड के सामने एक अज्ञात वृद्ध ने ट्रेन के सामने पटरी पर लेटकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद मौके पर भी जुट गई। ग़ाज़ीपुर से आई जीआरपी ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके शव को लेकर मर्चरी में रखवाया गया। शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे किसी ट्रेन से करीब 60 वर्षीय वृद्ध कट गया। लोगों ने बताया कि गाढ़े स्लेटी रंग की जैकेट, खादी का कुर्ता, स्लेटी रंग का लोवर, सफेद शॉल, नीला इनर, सफेद फूलदार जांघिया पहने हुए एक वृद्ध आया। उसने चप्पल व मोजा समेत टोपी व चश्मा लगा रखा था। इसके बाद वो पैदल चलते हुए पश्चिम से पूर्व की तरफ पटरियों पर चलने लगा। इस बीच अपना चप्पल, टोपी व चश्मे को करीब 50 मीटर पहले ही उतार दिया। आगे जाकर अपना जैकेट उतार दिया और वहां से 10 मीटर दूर जाकर पटरी पर लेट गया। तभी धड़धड़ाते हुए ट्रेन आयी और उसे दो हिस्सों में बांटती निकल गयी। कटने के बाद वहां भीड़ जुट गई। इस बीच उसका एक हाथ कुत्ता उठा ले गया। कुछ देर बाद सूचना पाकर औड़िहार आरपीएफ के जवान व सैदपुर थाने की पुलिस पहुंची और जीआरपी औड़िहार को सूचना दी। करीब 1 घण्टे बाद आई जीआरपी ने तलाशी ली तो उसके जैकेट से सिर्फ 30 रुपये मिले, और कुछ नहीं मिला शिनाख्त न होने पर शव को मर्चरी भेजा गया। वहीं जिस तरह से वो पैदल चलते हुए कटा, उससे यही लग रहा था कि वो किसी तनाव में था और उसी तनाव में पटरियों पर पैदल चलने लगा होगा। हालांकि देरशाम करीब 8 बजे शव की तस्वीर देखकर मुड़ियार के ग्रामीणों ने उनकी शिनाख्त 60 वर्षीय सूती बेनवंशी पुत्र स्व. दीपचंद निवासी मुड़ियार के रूप में की। वो सैदपुर नगर के मां काली गली में टेलरिंग का काम करके परिवार का भरण पोषण करते थे। वो 2 पुत्र व 2 पुत्रियां समेत पूरा भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : एसपी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का जिला जज ने काटा फीता, अब गवाही के लिए गैर जनपद नहीं जाएंगे पुलिसकर्मी व चिकित्सक
सैदपुर : अधिकारी हो तो ऐसा! जनता की समस्या जानने को गुमनामी से नगर के दुकान-दुकान घूमने लगे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, चुपचाप जानीं समस्याएं >>