गाजीपुर : एसपी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का जिला जज ने काटा फीता, अब गवाही के लिए गैर जनपद नहीं जाएंगे पुलिसकर्मी व चिकित्सक





गाजीपुर। जिले के संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय द्वारा जिले के एसपी कार्यालय परिसर में बने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र पांडे, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने फीता काटकर किया। शुभारंभ करने के बाद जिला जज ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष के बन जाने के बाद अब गाजीपुर में तैनात पुलिसकर्मी, चिकित्सक व अन्य सरकारीकर्मी अपने से संबंधित मुकदमों में कार्य स्थल पर ही अपनी गवाही दर्ज करा सकेंगे। कहा कि अब उन्हें गवाही के लिए बार-बार भाग कर गैर जनपद जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और इसके चलते मुकदमों का त्वरित निस्तारण हो सकेगा। इससे समय के साथ ही संसाधनों की भी बचत होगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संचालन के लिए नियमावली बना दी गई है। शासन की मंशा एवं नए आपराधिक कानून के अंतर्गत पीड़ित पक्ष को अब त्वरित न्याय दिलाने में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष एक अहम भूमिका निभाएगा। इस मौके पर अपर जिला जज शक्ति सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद, एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, सीओ सिटी सुधाकर पांडे, कृपाशंकर राय, आनंद पांडे, अजीत कुमार, देवेंद्र सिंह, शालिनी सक्सेना, अरुण सिंह, राजविजय सिंह, रणधीर सरोज, पुष्पांजलि मिश्रा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : गोवध अधिनियम में फरार चल रहा 25 हजार रूपए का ईनामियां अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार
सैदपुर : अज्ञात ट्रेन के सामने लेट गया वृद्ध, दो हिस्सों में बांटते निकल गई ट्रेन, कटने से पूर्व चप्पल, जैकेट व टोपी को निकाला >>