जखनियां : 25 जनवरी तक सपा हर दलित बस्ती में जाकर गृहमंत्री के बयान की देगी जानकारी, दलितों को भाजपा के खिलाफ करेगी जागरूक





जखनियां। क्षेत्र के मंझनपुर कलां गांव की दलित बस्ती में सपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि गृहमंत्री ने संसद में डॉ. अंबेडकर के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करके अपराध किया है। कहा कि गृहमंत्री के खिलाफ सपा 25 जनवरी तक लगातार हर विधानसभा के सभी सेक्टरों में कार्यक्रम आयोजित करके दलित समुदाय को इसकी जानकारी देगी और उन्हें भाजपा के खिलाफ जागरूक करेगी। अवधेश यादव ने कहा कि ये लोग बाबा साहब के नाम पर राजनीति करते हैं लेकिन सम्मान नहीं करते। इसके लिए सभी को अपने हित के लिए जागरूक होने की जरूरत है। इस मौके पर पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, रामलक्षन यादव, रामवजीर भारती, जितेंद्र भारती, लालजी राम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : कांग्रेस के कैंप कार्यालय पर शोक सभा कर दी गई पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि
भीमापार : तरवनियां में अधिक लोड पड़ने से जला केबल बॉक्स, सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप >>