भीमापार : तरवनियां में अधिक लोड पड़ने से जला केबल बॉक्स, सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप
भीमापार। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र से मिर्जापुर उपकेंद्र जाने वाली 33 हजार हाईवोल्टेज तार का केबल बॉक्स तरवनियां में शनिवार की सुबह 10 बजे जल गया। जिसके चलते उससे जुड़े सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। सुबह से ही आपूर्ति ठप होने के चलते दोनों उपकेंद्रों से संबंधित गांवों में लोग पेयजल के लिए भी परेशान हो गए। बिजली न होने की वजह से क्षेत्र के सबमर्सिबल, ट्यूबवेल आदि नहीं चल सके। शनिवार को केबल बॉक्स को बदलने के लिए विद्युत कर्मचारी जुटे रहे लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। बता दें कि लंबी दूरी की लाइन के साथ ही इस पर अधिक लोड के कारण यहां आए दिन केबल बॉक्स जलने की समस्या आती है। जिसके चलते बिजली आपूर्ति को लेकर कोई न कोई समस्या बनी रहती है। शनिवार की सुबह केबल पर लोड अधिक होने के चलते ये केबल बॉक्स जल गया। इस बाबत भीमापार के उपखंड अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि केबल बॉक्स जलने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। विद्युतकर्मी मौके पर पहुंचकर केबल को दुरुस्त कर रहे हैं। दुरुस्त होते ही विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी।