गाजीपुर : कांग्रेस के कैंप कार्यालय पर शोक सभा कर दी गई पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि
गाजीपुर। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस के रजदेपुर स्थित कैंप कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। जहां दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सुनील राम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हम सभी के लिए पीड़ादायक है। कहा कि वो एक महान अर्थशास्त्री के साथ ही सरल स्वभाव के राजनेता थे। उनके कुशल नेतृत्व में गरीबों, किसानों के साथ देश के हर वर्ग के लोगों का विकास हुआ था। उनके निधन से कांग्रेस समेत देश की अपूरणीय क्षति हुई है। इस मौके पर जनक कुशवाहा, बटुक नारायण मिश्र, अजय सिंह, अजय श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह, सतीश उपाध्याय, सुमन चौबे, आशुतोष गुप्ता, कुसुम तिवारी आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज