शादियाबाद : बाजार में 10 प्रतिशत दुकानदार मिलकर उड़ा रहे साप्ताहिक बंदी के आदेश की धज्जियां, व्यापार मंडल ने पत्रक देकर की मांग
शादियाबाद। स्थानीय व्यापार मंडल ने तहसील में साप्ताहिक बंदी कराने को लेकर तहसीलदार को पत्रक सौंपा। शनिवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष इकरामुल हक के नेतृत्व में पदाधिकारी पहुंचे और तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा। बताया कि बाजार में कई सालों से शनिवार को साप्ताहिक बंदी होती चली आ रही है। लेकिन बीते 3 सप्ताह से इस बंदी के दौरान भी बाजार की 10 प्रतिशत दुकानों को दुकानदार खोलते हैं, जिससे श्रम विभाग के आदेश का उल्लंघन होता है। वहीं अन्य व्यापारियों को भी इस बात के लिए विवश होना पड़ रहा है कि वो भी अपनी दुकानें खोले। कहा कि इसकी सूचना कई बार श्रम अधिकारी को दी गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस मौके पर इरफान अजहरी, आकिब, सरदार कसौधन, गोपाल कश्यप, फुरकान, बेलाल खान, राहुल गुप्ता, गोपाल कश्यप आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज