जखनियां : ‘मैं नहीं बल्कि आप’ की अवधारणा के साथ हुआ एनएसएस शिविर का आयोजन, 200 स्वयंसेवकों ने किया प्रतिभाग





जखनियां। क्षेत्र के फूलपुर बुढ़ानपुर स्थित सुखदेव किसान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस के करीब 200 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ रामजन्म सिंह ने शिविरार्थियों से कहा कि एनएसएस का उद्देश्य सभी युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अवसर प्रदान करना है। चाहे वो 12वीं बोर्ड स्तर का छात्र हो, तकनीकी संस्थान, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट या विश्वविद्यालय का छात्र हो। राष्ट्रीय सेवा योजना का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा देने में अनुभव प्रदान करना है। इस दौरान प्रबंधक भुल्लन सिंह ने कहा कि एनएसएस का आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं बल्कि आप’ लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को बनाए रखता है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमृता सिंह, डॉ. अंजू सिंह, डॉ उषा सिंह, डॉ लाल बहादुर गिरी, डॉ विजय शंकर गिरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : निरंकारी मिशन की 5वीं सतगुरू के जन्मदिन पर मनाया भक्ति पर्व, सतगुरू का किया गया गुणगान
जखनियां : कवि बाबूराम की याद में हुई श्रद्धांजलि सभा, बिरहा विधा को समृद्ध बनाने की अपील >>