सैदपुर : युवा दिवस पर हुई जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, जिले भर के 97 स्कूलों से 1423 बच्चों ने लिया हिस्सा
सैदपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर लच्छीपुर स्थित बेनी सिंह इंटर कालेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 97 विद्यालयों के कुल 1423 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिले के कुल 97 विद्यालयों व मेजबान विद्यालय के 137 समेत कुल 1423 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सुबह 10 से दोपहर बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने परीक्षा का बारीकी से अवलोकिन किया। परीक्षा के बाद बच्चों को हौसलाफजाई किया। संरक्षक अमित सिंह ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा और गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस मौके पर सैदपुर व देवकली के खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद्र राय, प्रधानाचार्य ओमकार नाथ मिश्र, प्रबंधक मीना सिंह, समाजसेवी मनोज सिंह, संतोष सिंह, पंकज सिंह, विनोद पाण्डेय आदि रहे।