जखनियां : प्रदूषण मुक्त हो महाकुंभ, इसके लिए तीर्थयात्रियों को स्टील की थाली व कपड़े के झोले देगा आरएसएस, कस्बे में चला अभियान





जखनियां। महाकुम्भ मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को पर्यावरण मित्र बनाने के लिए स्थानीय कस्बे की आरएसएस के महावीर प्रभात शाखा ने आह्वान किया। उनके आह्वान पर कस्बे के सभी घरों से स्टील की थाली व कपड़े के थैले के साथ ही सहयोग राशि जुटाई गई। जिला सह प्रमुख दुर्गा प्रसाद ने बताया कि महाकुंभ में पहुंचने वाले तीर्थयात्री खाने-पीने या किसी भी सामग्री को प्लास्टिक आदि में ने लें, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों से वहां पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों में इन कपड़े के थैले व स्टील की थालियों आदि का वितरण किया जाएगा। कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए आरएसएस द्वारा ये कदम उठाया जा रहा है। इसी के लिए कस्बे में घर-घर जाकर स्वयंसेवकों ने जहां थैले व थालियां जुटाईं, वहीं लोगों से यथाशक्ति सहयोग राशि भी जुटाई, ताकि उससे थैले व थाली खरीदकर तीर्थयात्रियों में वितरित किया जा सके। कहा कि इन सभी चीजों को मेले में संगठन के माध्यम से वितरित किया जाएगा। ये भी अपील किया जाएगा कि वो इन कपड़े के थैलों व स्टील की थालियों को मेले से वापस आने के दौरान अपने घर ले आएंगे। इस मौके पर योगेंद्र सिंह, गणेश प्रसाद, अजीत कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : कवि बाबूराम की याद में हुई श्रद्धांजलि सभा, बिरहा विधा को समृद्ध बनाने की अपील
सैदपुर : लोकवाणी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाए गए शिवम >>