सैदपुर : भितरी चौकी के 100 मीटर के अंदर 10 दुकानों के ताले तोड़ने वाला निकला पॉलिटेक्निक छात्र, गिरफ्तारी के बावजूद मुस्कुराता रहा चोर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के भितरी बाजार में पुलिस चौकी के महज 100 मीटर के अंदर एक ही रात में करीब 10 दुकानों और गुमटियों का ताला चटकाकर पुलिस को कड़ी चुनौती देने वाले शातिर चोर की पुलिस ने न सिर्फ चुनौती स्वीकार कर ली, बल्कि उसे घटना के महज 30 घण्टों में असलहे व चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार करते हुए सोमवार की दोपहर 2 बजे जेल भेज दिया। इस त्वरित कार्रवाई के बाद आमजन में हर्ष का माहौल है। बता दें कि भितरी बाजार में स्थित पुलिस चौकी के सिर्फ 100 मीटर के दायरे में एक शातिर चोर ने करीब 10 दुकानों व गुमटियों का ताला चटका दिया था। इस दौरान वो एक रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते कैद हुआ था। जिसमें वो चोरी के दौरान इस कदर निश्चिंत दिख रहा था, जैसे या तो वो खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहा था या फिर मंदबुद्धि लग रहा था। यहां तक कि उसने अपनी पहचान छिपाने का भी प्रयास नहीं किया था और मुंह पूरा खोल रखा था। उसकी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए उसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भितरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव ने पहले उसकी पहचान की। इसके बाद मुखबिरों की सूचना के आधार पर महज 30 घण्टों के अंदर उसे धुवार्जुन पुलिया से धर दबोचा और उसे थाने ले आये। तलाशी में उसके पास से अवैध देशी तमंचा भी बरामद हुआ। इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राहुल कुमार पुत्र मनोज राम निवासी आरी सईतापट्टी करण्डा बताया। इसके नाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दुकानों से चोरी किये गए 5 हजार की नकदी व 7 डिब्बा सिगरेट बरामद किया। शेष कुछ नकदी को खर्च कर दिया था। पूछताछ में उसने बताया कि नंदगंज में भी मोबाइल की चोरी के दौरान पकड़ा गया था। उसने बताया कि वो पॉलिटेक्निक का छात्र है। पुलिस समेत आमजन को भी सबसे ज्यादा हैरानी तब हो रही थी जब वो गिरफ्तारी के बाद से जेल जाने तक हंसता रहा। उसके चेहरे पर जरा सी शिकन तक न थी। उसे देखकर लग रहा था कि वो बेहद माहिर चोर है। चौकी इंचार्ज ने भी बताया कि चोर काफी मनबढ़ किस्म का है, इसीलिए उस पर जरा भी फर्क नहीं है। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में चौकी इंचार्ज के साथ हेकां विनीत प्रकाश पांडेय, कां अंकित चौधरी, आजाद हिंद व कुलदीप पासवान रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर : फसल बेचने वाले कलयुगी बेटे से पिता ने मांगे रूपए तो पिता को पीटकर किया घायल, पिता ने बेटे खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
सैदपुर : कांस्य विजेता स्व. बुन्नू सिंह के घर पहुंचकर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, निधन को बताया अपूरणीय क्षति >>