गाजीपुर : अमित शाह के बयान के विरोध में सपाईयों ने डीएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, पत्रक सौंपकर की इस्तीफे की मांग





गाजीपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए बयान के विरोध में सपा ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जमकर होहल्ला किया। इसके बाद इस्तीफे की मांग करते हुए पत्रक सौंपा। शनिवार को भारी संख्या में सपाईयों के साथ विधायक जैकिशुन साहू, वीरेंद्र यादव आदि नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पर पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि अमित शाह ने ने बाबा साहब के खिलाफ इस तरह का बयान देकर अपनी भावना प्रदर्शित की है। इस दौरान उन्होंने शाह की संसद सदस्यता रद किए जाने की मांग करते हुए डीएम को राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक सौंपा। ताकि वो शाह की संसद सदस्यता को बर्खास्त किया जाए। इस मौके पर पूरे जिले के सभी तहसीलों के नेता व कार्यकर्ता रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : बाजार में 10 प्रतिशत दुकानदार मिलकर उड़ा रहे साप्ताहिक बंदी के आदेश की धज्जियां, व्यापार मंडल ने पत्रक देकर की मांग
करंडा : ब्राह्मण वेलफेयर महासभा के मंडल प्रभारी बने पवन दुबे >>