सैदपुर : महाकुंभ के मद्देनजर सैदपुर में चाक चौबंद रहेगी हर व्यवस्था, सभी प्रमुख विभाग के प्रमुखों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिया निर्देश
सैदपुर। नगर के तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने पुलिस व चिकित्सा सहित सभी प्रमुख विभागों की आपात बैठक बुलाई और महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान के पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया। बैठक में तहसील क्षेत्र के पुलिस, स्वास्थ्य, जीआरपी, आरपीएफ, शिक्षा, ब्लॉक, बिजली, एनएचएआई, नगर पंचायत आदि विभागों को प्रमुख तौर पर बुलाया गया था। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों पर रैन बसेरे बनाए जाएं, ताकि किसी तरह की समस्या होने पर लोग उनमें रूक सकें। वहीं पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी को निर्देश देते हुए कहा कि वो अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के समुचित इंतजाम पूर्ण करेंगे। पुलिस से कहा कि सड़क पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्जन का स्थान चिह्नित करें और यातायात को डायवर्ट करें। जीआरपी व आरपीएफ से कहा कि वो रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता रखें। ट्रेनों के आने के बाद शाम को चेकिंग जरूर करें। चिकित्सा विभाग से कहा कि वो किसी भी तरह की इमरजेंसी के हर वक्त तैयार रहें और एक क्विक रेस्पांस टाइम भी निर्धारित करने की कोशिश करें। किसी मरीज के तत्काल उपचार के लिए हर व्यवस्था दुरूस्त रखें। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो सभी रैन बसेरे से लगायत अन्य संबंधित स्थानों पर समुचित विद्युत व्यवस्था का इंतजाम करें, ताकि बाद में समस्या न हो। वहीं एनएचएआई को निर्देशित करते हुए कहा कि वो हाईवे पर जेसीबी, क्रेन, हाईड्रा आदि की व्यवस्था करके रखें, ताकि किसी दुर्घटना आदि के समय उनका इस्तेमाल किया जा सके। ग्राम व नगर पंचायत को पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई रखने के साथ ही गंगा घाटों पर साफ-सफाई रखने व कपड़े बदलने के लिए लोहे के कक्ष का इंतजाम करने का निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, मीना गोंड, सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह, बीडीओ धर्मेंद्र यादव, कोतवाल योगेंद्र सिंह, मिर्जापुर पीएचसी अधीक्षक डॉ. पंकज सिंह आदि रहे।