सैदपुर : भीषण शीतलहर के बीच अहिरौली में तहसील प्रशासन ने जिपं अध्यक्ष से 105 असहायों में कराया कम्बल का वितरण
सैदपुर। क्षेत्र में पड़ रही भीषण शीतलहर व ठंड के बीच गरीब व असहायों को इससे निजात दिलाने के लिए शासन तत्पर है। इसके लिए मकर संक्रांति के पहले दिन सोमवार की दोपहर 1 बजे तहसील प्रशासन द्वारा गरीबों व असहायों में कम्बल वितरण का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मलिकपुर के अहिरौली में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सर्दियों में ठिठुर रहे कुल 105 गरीब व असहायों को कम्बल दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष सपना सिंह ने कम्बल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि वस्त्र और अन्न का दान सबसे बड़ा दान होता है। इसके बाद कुछ लोगों में वितरण के बाद जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने बाकी सभी लोगों में कम्बल का वितरण किया। वितरण के पूर्व आसपास के कई गांवों के पात्र लोगों को चिह्नित किया गया था। वितरण के दौरान सभी पात्र कम्बल लेने के लिए पहुंचे थे। भीषण शीतलहर के बीच गर्म कम्बल पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। जॉइंट मजिस्ट्रेट ने समाज के संभ्रांत वर्ग से अपील करते हुए कहा कि इस सर्दी में असहायों को ठंड से बचाने के लिए वो भी आगे आएं और यथासंभव उनमें कम्बल आदि का वितरण करें। कहा कि अगर समाज का हर तबका अपनी क्षमता व कर्म के अनुसार हर तबके का सहयोग करे तो हम एक ऐसे खुशहाल समाज की स्थापना कर सकते हैं, जहां कोई भी दुखी या परेशान व्यक्ति नहीं होगा। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, कोतवाल योगेंद्र सिंह, लेखपाल राहुल मौर्य आदि रहे।