बहरियाबाद : मदरसे के संस्थापक की याद में 300 गरीबों में किया गया कंबल का वितरण, आगे भी किया जाएगा वितरण





बहरियाबाद। स्थानीय बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक हाफिज अब्दुल मन्नान अंसारी की स्मृति में सोमवार को मदरसा परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान क्षेत्र के करीब 300 विधवा, गरीब, असहाय व दिव्यांगों में कंबल का वितरण किया गया। वितरण करते हुए थानाध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि सर्दी में गरीब, असहायों में कम्बल वितरण करना अत्यंत पुनीत कार्य है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि गरीब, मजलूमों की यह सेवा ईश्वर की कृपा से ही सम्भव है। यह सेवा का कार्य पिछले कई वर्षों से निरंतर चल रही है और आगे भी चलती रहेगी। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रहमत अली, उपाध्यक्ष मो. अली, उप प्रबंधक सलीम अंसारी, मास्टर आजम, लियाकत अली, दिलीप सिंह, फुरकान, हर्ष सिंह, सरवर, अफरोज, प्रिंसिपल अहमद अली आदि रहे। आभार कार्यक्रम के आयोजक व प्रबंध निदेशक अब्दुल वाजिद अंसारी ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : बीएसएफ जवान का ब्रेन हैमरेज से हुआ निधन, गांव में शोक, परिजनों में मचा कोहराम
करंडा : आनापुर सरयां में दबंगों पर जाने के पूर्व असलहा सटाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, 5 पर मुकदमा >>