जखनियां : ग्राहकों को जागरूक करने के लिए यूबीआई में हुई बैठक, साइबर फ्रॉड को लेकर किया गया जागरूक
जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित यूनियन बैंक में जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्राहक संगोष्ठी, सेवानिवृत शिक्षकों व पेंशनरों की बैठक का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने कहा कि आज के समय में डिजिटल बैंकिंग से होने वाले फ्रॉड से सतर्क रहने के लिए कहा। कहा कि किसी भी समय बैंक खाते से कोई भी फ्रॉड होने पर केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए 1930 नंबर पर सूचित करने में कोई भी लापरवाही न करें। कहा कि फ्रॉड पकड़ में आने पर फ्रॉड करने वाले का खाता तत्काल बाधित कर दिया जाता है। फ्रॉड की राशि उसी समय रोक दी जाती है और फिर आवश्यक पड़ताल के बाद राशि आपके खाते में वापस आ जाएगी। बताया कि बैंक के माध्यम से 25 लाख रूपए तक का होम लोन आसानी से स्वीकृत कर दिया जा रहा है। साथ ही शिक्षा लोन, व्हीकल लोन, सैलरी लोन, पर्सनल लोन आदि के साथ किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, व्यापारियों के साथ ही लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तमाम लोन सरलता से स्वीकृत कर दिया जा रहा है। कहा कि अब अन्य निजी साहूकारों के पास जाने की कोई जरूरत नहीं है। प्रमुख लेखाकार प्रशांत ने बताया कि स्थानीय शाखा के तहत 11 बीसी के माध्यम से लोगों को 25 हजार तक के भुगतान कराए जा रहे हैं। बताया कि फ्रॉड से बचने के लिए बैंक किसी भी समय अपना ओटीपी किसी को शेयर करने की सहमति नहीं देता है। अगर कोई किसी भी रूप में कोई बैंक खाते की जानकारी पूछता है तो उसे न बताएं। आवश्यकता पड़ने पर बैंक से संबंधित अधिकारी से संपर्क कर समस्याओं का समाधान करें। इस मौके पर रवि कुमार, संजय सिंह, चंद्रभान मिश्रा, अजीत सिंह, रामप्रताप पांडे, अरविंद कुमार, राहुल सिंह, सूरज गुप्ता आदि रहे।