गाजीपुर : बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यवाहक सचिव बने वसीम, अध्यक्ष अमित सिंह ने भरोसा जताते हुए किया स्वागत
गाजीपुर। नगर के लंका मैदान के पास अष्टभुजी कालोनी स्थित ग्लोइंग स्टार स्पोर्ट्स अकादमी में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की विशेष बैठक हुई। जिसमें पूर्व सचिव दिलीप कुमार सिंह की सेवा समाप्ति के बाद वसीम अहमद को सर्वसम्मति से कार्यवाहक सचिव मनोनीत किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने वसीम अहमद को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अगले चुनाव तक वसीम अहमद ही एसोसिएशन का संचालन करेंगे। इसके बाद सभी ने नवनियुक्त कार्यवाहक सचिव का स्वागत किया। जिसके बाद वसीम अहमद ने अध्यक्ष अमित कुमार सिंह का आभार जताते हुए कहा कि वो पूर्व में भी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसे में वो संघ की मर्यादा व विषय की गंभीरता को बखूबी जानते हैं। कहा कि वो आगे भी गाजीपुर के बॉक्सिंग खेल के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे। इसके बाद बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस मौके पर सयुंक्त सचिव जयहिंद यादव, बॉक्सिंग कोच शशिभूषण सिंह, वर्मा आनंद, हरिओम, ऋषभ यादव, लाला मौर्या, राष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंद कुमार आदि रहे। अकादमी के निदेशक अब्दुल मलिक खान ने आभार ज्ञापित किया।