जंगीपुर : मैनपुरी के बड़े व्यापारी ने जंगीपुर के छोटे व्यापारी से 3 लाख लेने के बावजूद नहीं भेजा आलू, मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा





जंगीपुर। थानाक्षेत्र के बिरनू गांव निवासी आलू व्यापारी ने मैनपुरी निवासी बड़े व्यवसायी के खिलाफ 3 लाख रूपए लेने के बावजूद माल न भेजने व रूपए मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी बहादुर सिंह कुशवाहा आलू व्यवसायी है। थाने में तहरीर देते हुए उसने बताया कि उसने बीते 11 दिसंबर को 5 लाख 10 हजार रूपए में 30 टन आलू की खरीद मैनपुरी के नवलपुर फुलैया गांव निवासी आलू के बड़े व्यवसायी रोहित नंद शाक्य उर्फ राहुल शाह के साथ तय की। बताया कि इसके लिए एडवांस के तौर पर यूपीआई के माध्यम से रोहित के खाते में ढाई लाख रूपए भी भेजे थे। वहीं एक अन्य व्यवसायी अविनाश गुप्ता ने 50 हजार रूपए भेजे थे। आरोप लगाया कि 3 लाख रूपए लेने के बाद जब उससे आलू भेजने के लिए कहा गया तो आरोपी पहले तो बहाने बनाता रहा और फिर बाद में उसने रूपए देने से इंकार करते हुए धमकी दिया कि बार-बार फोन करोगे तो जान से मार दिया जाएगा। इस तहरीर के बाद पीड़ित ने थाने में उसके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यवाहक सचिव बने वसीम, अध्यक्ष अमित सिंह ने भरोसा जताते हुए किया स्वागत
जंगीपुर : फसल बेचने वाले कलयुगी बेटे से पिता ने मांगे रूपए तो पिता को पीटकर किया घायल, पिता ने बेटे खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा >>