खानपुर : अराजक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी कार पर पथराव कर तोड़े शीशे, हथियार लहराते फरार





खानपुर। थानाक्षेत्र के पटखौली गांव में रविवार की देररात में अराजक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी कार पर पथराव कर दिया। जिससे उसके शीशे टूट गए। शीशे टूटने की आवाज सुनकर घर में सो रहे लोग डर गए। कुछ देर बाद बाहर आकर देखा तो उनकी कार के शीशे टूटे थे और हाथ में हथियार लहराते हुए अराजक तत्व अंधेरे में फरार हो रहे थे। सुबह में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। गांव निवासी नरेंद्र यादव ने बताया कि रविवार की रात उन्होंने अपनी कार को रोज की तरह घर के बाहर ही खड़ी कर दी थी। इस बीच करीब साढ़े 11 बजे अचानक शीशे टूटने की तेज आवाज सुनाई दी तो डर गए। सहमे हुए बाहर गए तो देखा कि उनकी ही कार के शीशे टूटे हैं और वहां से दो युवक हाथ में हथियार लहराते हुए भाग रहे थे। घटना के बाबत एसओ प्रवीण यादव ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है। तहरीर मिली है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : लोकवाणी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाए गए शिवम
बिरनो : चौथी पुण्यतिथि पर याद किए गए रामहित राम, ईमानदारी और नैतिकता की प्रतिमूर्ति बताकर दी श्रद्धांजलि >>