जंगीपुर : फसल बेचने वाले कलयुगी बेटे से पिता ने मांगे रूपए तो पिता को पीटकर किया घायल, पिता ने बेटे खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
जंगीपुर। थानाक्षेत्र के नसीरपुर गांव में कलयुगी बेटे ने धान के बिक्री का रूपया मांगने पर सगे पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद पिता ने थाने में बेटे के खिलाफ नामजद तहरीर दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी दयाशंकर प्रसाद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके खेत में धान की फसल बोई गई थी। फसल पकने के बाद उसे काटा गया और बेटे ने पूरी पकी फसल को किसी ग्राहक को बेच दिया। जिसके बाद बीते 7 जनवरी की शाम दयाशंकर ने खेती के लिए लिए गए लोन को चुकाने के लिए बेटे से धान बिक्री के 25 हजार रूपए मांगे तो बेटे ने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद भी पिता ने रूपए मांगे तो दोनों में बहस शुरू हो गई और नाराज कलयुगी बेटे ने पिता को लात-घूंसे से मारने के बाद लाठी डंडे से भी पीटकर उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित की पत्नी व बहू ने उसे बचाने का प्रयास किया तो मनबढ़ बेटे ने उन दोनों को बीच से हट जाने और न हटने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।