भांवरकोल : बीएसएफ जवान का ब्रेन हैमरेज से हुआ निधन, गांव में शोक, परिजनों में मचा कोहराम
भांवरकोल। क्षेत्र के भुसहुला गांव निवासी बीएसएफ के जवान का इलाज के दौरान ब्रेन हैमरेज होने के चलते निधन हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी 58 वर्षीय जंगबहादुर यादव बीएसएफ में जवान थे और वर्तमान में वो मेघालय में तैनात थे। इसी दिसंबर माह में वो छुट्टी पर घर आए थे। इस बीच उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उनका उपचार चल रहा था। हालत बिगड़ने पर लखनऊ में उनका उपचार चल रहा था। इस बीच इलाज के दौरान रविवार की रात में उनका निधन हो गया। निधन की सूचना मिलने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। उनका पार्थिव शरीर वापस लाया जा रहा है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज