सैदपुर : कांस्य विजेता स्व. बुन्नू सिंह के घर पहुंचकर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, निधन को बताया अपूरणीय क्षति





सैदपुर। वर्ष 1986 में सियोल में हुए एशियाड के जूडो स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश का नाम रोशन करने वाले कनेरी निवासी स्व. बुन्नू सिंह के निधन के बाद उनके घर पर लोग शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय अपने सहयोगियों के साथ कांस्य विजेता के घर पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके निधन को देश की अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि आज के युवाओं को स्व. बुन्नू के बारे में अच्छी तरह से जानने की आवश्यकता है। कहा कि उन्होंने सियोल से पूरी दुनिया में भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया था। परिजनों को सांत्वना प्रदान करते हुए कहा कि भाजपा व सरकार उनके साथ है। इस मौके पर रघुवंश सिंह, राजदेव सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, शिवम गोंड, चंद्रशेखर सिंह, संजय यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : भितरी चौकी के 100 मीटर के अंदर 10 दुकानों के ताले तोड़ने वाला निकला पॉलिटेक्निक छात्र, गिरफ्तारी के बावजूद मुस्कुराता रहा चोर
सैदपुर : युवा दिवस पर हुई जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, जिले भर के 97 स्कूलों से 1423 बच्चों ने लिया हिस्सा >>