सादात : मिर्जापुर में चल रही 26वीं स्काउट गाइड रैली का समापन, 484 अंक पाकर गाजीपुर ने जीता ओवरऑल विजेता का खिताब





सादात। मिर्जापुर के बैजल बघेल इंटर कालेज में चल रहे तीन दिवसीय 26वीं मंडलीय स्काउट गाइड रैली का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। तीन जनपदों के स्काउट गाइड की विभिन्न संवर्ग की सफल टीमों को पुरस्कृत किया गया। मंडलीय रैली में ओवरआल चैम्पियन का खिताब 484 अंक पाकर गाजीपुर ने जीता। वहीं 324 अंक के साथ चंदौली द्वितीय व 242 अंक के साथ जौनपुर तीसरे स्थान पर रहा। बतौर मुख्य अतिथि मिर्जापुर पीएचसी के डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड सच्चे समाजसेवी होते हैं। आपदाओं के समय स्काउट खुद की जान की परवाह किए बिना दूसरों की मदद करते हैं। स्काउट गाइड भरोसेमंद होने के साथ ही वफदार होते हैं। इसके साथ ही ये विनम्र, प्रकृति के प्रेमी होते हैं। इससे समाज और देशसेवा की सीख मिलने के साथ ही अनुशासित तरीके से जीवन जीने की कला का जान होता है। स्काउट गाइड इसे अपने जीवन में आत्मसात कर जीवन पथ पर अग्रसर हों। बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ रणजीत सिंह ने स्काउट गाइड के नियमों का पालन करने तथा अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा करने की अपील किया। कहा स्काउट से स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता, परसेवा की सीख मिलती है। रैली के सहसंयोजक प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश सिंह, जिला सचिव डॉ. अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष छविनाथ मिश्र ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मेजबान स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत तथा समोधपुर इण्टर कालेज के बच्चों ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस मौके पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त रविंदर कौर सोखी, जौनपुर के डीओसी राकेश मिश्रा, गाजीपुर के डीओसी दिनेश सिंह यादव, चंदौली के सैयद अंसारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रमोद कुमार यादव, सत्यमूर्ति ओझा, डॉ अरविन्द सिंह, उदयराज, डॉ प्रमोद सिंह, डॉ. उदयभान सिंह, सुदामा विश्वकर्मा, धनंजय मिश्रा, नंदलाल गिरी, बृजेश पाठक, प्रत्यूष त्रिपाठी, जाकिर हुसैन, गोवर्धन गुप्ता, गाइड श्वेता कश्यप, सुरेखा, इनामुल्लाह अंसारी, लालू यादव, गोवर्धन गुप्ता आदि रहे। आभार प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : डोरा में पट्टीदार के खेत में लगे करंट से वृद्ध की दर्दनाक मौत, बेटे ने पट्टीदार पर हत्या का आरोप लगाकर दी तहरीर
सैदपुर : फिर से अतिक्रमण के हवाले हुआ सैदपुर नगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को दी अंतिम चेतावनी >>