सादात : डोरा में पट्टीदार के खेत में लगे करंट से वृद्ध की दर्दनाक मौत, बेटे ने पट्टीदार पर हत्या का आरोप लगाकर दी तहरीर
सादात। थानाक्षेत्र के डोरा में शुक्रवार को तड़के 5 बजे पट्टीदार द्वारा खेत के किनारे लगाये गये विद्युत तार के करंट की जद में आने से गांव निवासी 65 वर्षीय विन्देश्वरी चौहान की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर पट्टीदार विजय चौहान पर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। विन्देश्वरी चौहान अपने घर से थोड़ी दूर स्थित पाही पर प्रतिदिन रात में सोते थे। शुक्रवार की सुबह पुत्री प्रियंका उन्हें जगाने आयी तो वह बिस्तर पर नहीं मिले बल्कि बिस्तर पर शौच किया हुआ मिला। उसने घर जाकर अपनी मां निर्मला को बताया तो ख़ोजबीन की जाने लगी। इस बीच किसी ने देखा कि मृतक पाही के पीछे कुछ दूर अपने पट्टीदार के आलू के खेत में बेदम पड़ा हुआ था। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिर्जापुर पीएचसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के चार पुत्र हैं। दो पुत्र रोहित व विपिन वाराणसी में निजी काम करते हैं। वहीं दो पुत्र संतोष व अरुण नोएडा में प्राइवेट कंपनी में कार्य करते हैं। थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र रोहित की तहरीर पर विजय चौहान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।